रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर के साथ लाखों की ठगी कर बिल्डर फरार

रिपोर्ट- धर्मेंद्र सिंह

आगरा। ताजनगरी में फ्लैट बेचने के नाम पर बिल्डर द्वारा करोड़ो रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बिल्डर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। बिल्डर ने न सिर्फ एक ही फ्लैट को कई लोगो को बेचा है बल्कि फ्लैटों पर एलआईसी और बैंकों से लोन भी कराया है। बिल्डर जितेंद्र मंगला पर कई लोग दर्जनभर से ज्यादा मुकदमे दर्ज करा चुके हैं फिर भी पुलिस और प्रशासन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सका। फिलहाल बिल्डर फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

जालसाजी

थाना न्यू आगरा के खंदारी निवासी रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर रामवीर सिंह चौहान ने शास्त्रीपुरम के सेक्टर डी में मंगलम निकेत में बिल्डर जितेंद्र मंगला से फ्लैट बुक कराया था। बुकिंग के समय बिल्डर ने उचित मूल्य में फ्लैट देने का वायदा किया था और उनसे 25 लाख रूपये ले लिए थे। रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर आरोप है कि बाद में बिल्डर ने बेटे सुमित चौहान से भी 11 लाख ले लिए। 25 मार्च 2014 को उन्हें अलॉटमेंट लेटर दे कर फ्लैट उनके नाम कर दिया गया लेकिन बाद में बिल्डर ने 16 दिसम्बर 2014 को फ्लैट किसी और को बेच दिया। इसके बाद फ्लैट पर ताला लगा है। जानकारी करने पर पता चला कि फ्लैट पर एलआईसी व बैंक का लोन भी है।

यह भी पढ़े: अडानी के अस्पताल में 100 से ज्यादा शिशुओं की मौत, जांच के आदेश

रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर की तहरीर पर एसएसपी अमित पाठक के आदेश पर जांच के बाद बिल्डर जितेंद्र मंगला ,संतोष माहेश्वरी और अमित गुप्ता समेत तीन पर मुकदमा दर्ज कराया।रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर के अनुसार अब तक छः लोग सामने आए हैं और बहुत से लोग अभी भी मुकदमा दर्ज कराने को थानों के चक्कर लगा रहे हैं। फिलहाल बिल्डर मोबाइल नम्बर बन्द कर फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

LIVE TV