LAC पर भारतीय सैनिकों का ध्यान भटकाने के लिए चीन कर रहा है यह काम

चीन अपनी चालाकी से बाज नहीं आ रहा है। वहीं अब एलएसी से एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। LAC पर भारतीय सैनिकों का ध्यान भटकाने के लिए चीन की ओर से पंजाबी गानों का सहारा लिया जा रहा है। आपको बता दें की चीन ने पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के फिंगर-4 क्षेत्र में लाउडस्पीकर लगाए गये हैं। इसी के साथ उन स्पीकर पर पंजाबी गाने चलाए जा रहे हैं।

चीन की ओर से यह कदम भारतीय सेना की मुस्तैदी को देखते हुए उठाया गया है। इस कदम को उठाए जाने के पीछे का कारण सैनिकों का ध्यान हटाने का है। जिसके चलते ही चीनी सेना ने जहां पर यह लाउडस्पीकर लगाए हैं वहां सैनिकों ने 24*7 निगरानी बढ़ा दी है।

आपको बता दें कि केंद्रीय रक्षामंत्री की ओर से 15 सितंबर को संसद में बताया गया था कि चीन ने लद्दाख में लगभग 38000 वर्ग किमी की भूमि पर अनधिकृत तौर पर कब्जा कर लिया है। जो कि साफतौर पर द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन है।

LIVE TV