‘कूची ग्लोबल’ नेशनल लैंडस्केप आर्किटेक्चर स्कॉलरशिप प्रोग्राम, छात्रों के प्रोत्साहन पर जोर

नई दिल्ली| आधुनिक आउटडोर प्लेग्राउंड, आउटडोर फिटनेस जिम और सेफ्टी फ्लोरिंग समाधानों का अग्रणी उत्पादक ‘कूची ग्लोबल’ नेशनल लैंडस्केप आर्किटेक्चर स्कॉलरशिप प्रोग्राम के दिल्ली चैप्टर का आयोजन 21 सितंबर को कर रहा है। यह एक ऐसा मंच है, जो छात्रों को लैंडस्केप आर्किटेक्चर के क्षेत्र में अपनी क्षमता पहचानने और अकादमिक कामयाबी हासिल करने में सक्षम बनाता है।

'कूची ग्लोबल' नेशनल लैंडस्केप आर्किटेक्चर स्कॉलरशिप प्रोग्राम, छात्रों के प्रोत्साहन पर जोर

कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में 22 सितंबर को शाम 6.30 बजे किया जाएगा, जहां योग्य छात्रों को 100 फीसदी सालाना शुल्क तक या 50000 रु प्रति वर्ष तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। हर साल प्रतिभाशाली छात्रों को दो छात्रवृत्तियां दी जाएंगी, जबकि वे छात्र जो पहले से छात्रवृत्ति प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

कूची ग्लोबल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रोबेन दास ने कहा, “छात्रवृत्ति आर्थिक सहायता से कहीं बढ़ कर है- हमें उम्मीद है कि इसके तहत चुने गए युवा अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित होंगे और समाज कल्याण में योगदान दे सकेंगे।”
यह भी पढ़ें: अमेरिकी डॉलर में कमजोरी
इसके अलावा यह प्रोग्राम छात्रों को अनुसंधान कार्यों, आधुनिक परियोजनाओं के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह छात्रों को ऐसे भावी लीडर्स के रूप में तैयार करेगा जो नए दृष्टिकोण परिस्थितियों में सुधार ला सकेंगे। साथ ही यह नेतृत्व विकास को बढ़ावा देकर सशक्त लीडर्स के निर्माण में योगदान देगा।
कूची ग्लोबल की इस पहल को फाउंडेशन एनएमपी का समर्थन प्राप्त है।

LIVE TV