Hair Care Tips: 1 हफ्ते में इतनी बार धोने चाहिए बाल, ऐसे पता करें बाल गंदे हैं या नहीं

( माही )

हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसके बाल स्वस्थ और खूबसूरत दिखें और इसके लिए वे कई तरह के नुस्खे अपने बालों के साथ आजमाते हैं। खासकर महिलाओं के लिए उनके बालों की सेहत बहुत जरूरी होती है। बालों की देखभाल करते वक्त सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि बालों को कब या फिर एक हफ्ते में कितनी बार धोया जाए। बालों की सही देखभाल नहीं होने की वजह से बाल तेजी से झड़ने लगते हैं, या फिर सफेद हो जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने बाल कब-कब धो सकते हैं।


कब-कब धोना चाहिए बालों को-
1) यदि आपके बाल ऑयली या चिपचिपे नजर आने लगे तो आपको बाल धोने की जरूरत हैं।
2) बालों में अगर स्कैल्प की स्किन निकली हुई दिखने लगी है या आपके जरा सा सिर खुरचने पर नाखूनों में गंदगी दिख रही है तो इसका मतलब है आपके बाल गंदे हो चुके हैं।
3) अगर आप रोज-रोज बाल नहीं धोना चाहते और कम समय में ही आपके बाल ऑयली हो जाते हैं तो आप ऑयली बालों को धोने के लिए ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4) ज्यादा दिनों तक का बाल न धोने पर बालों में गाठ बन जाती हैं जिससे कि आपके बाल उलझे हुए दिखते हैं तो आपको अपने बालों को शैंपू से धो लेना चाहिए।
5) बालों को धोने के बाद उनमें से शैंपू या कंडीशनर की खुशबू आने लगती है। जब आपको अपने बालों में ये खुशबू आना बंद हो जाए तो इसका अर्थ है कि बाल धुलने के लिए तैयार हैं।
6) ज्यादा दिन तक ना धुलने पर बालों का टेक्सचर भी खराब-खराब सा दिखता है। इसपर भी ध्यान दें।
7) बालों को रोजाना धोने पर यकीनन बाल झड़ने या रूखे होने की समस्या हो सकती है, लेकिन आपको बहुत ज्यादा दिनों तक शैंपू स्किप नहीं करना चाहिए। साथ ही, ड्राई शैंपू इमरजेंसी के लिए ही रखें उसे अपनी आदत ना बना लें।

LIVE TV