बस एक knock से आपकी डिजिटल लाइफ होगी कंट्रोल

knocki विज्ञान और तकनीक की इस दुनिया में तरक्की की ओर बढ़ते कदम में लोग तरह-तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरणों का इस्तेमाल करने लगे हैं। सुख-सुविधा और आराम को देखते हुए ज्यादातर उपकरण आपको रिमोट कंट्रोल भी उपलब्ध कराते हैं, ताकि आपको बार-बार उठने की ज़हमत न उठानी पड़े। लेकिन मुश्किल इस बात की है कि हम सुविधाओं के लिए जितने उपकरण उपयोग में लाते हैं, उतने ही रिमोट उन्हें कंट्रोल करने के लिए हमारे पास इकठ्ठा हो जाते हैं। अब एसी से लेकर टीवी तक कितने ही डिवाइस घर में इस्तेमाल किये जाते हैं। इन सबके रिमोट संभालना कड़ी चुनौती है। अगर आप भी इस समस्या से तंग आ चुके हैं, तो knocki आपकी परेशानियों को दूर करने आ गई है।

Knocki हर सर्फेस को बना देगा स्मार्ट

knocki खुद तो कोई रिमोट कंट्रोल नहीं है, पर यह आपके लिए हर सर्फेस को एक रिमोट कंट्रोल में बदलने की काबलियत रखता है। इसकी खास बात यह है कि यह एक साथ आपके घर के सभी इलेक्ट्रानिक डिवाइस कंट्रोल कर सकता है।

अब आप यह सोच रहे होंगे कैसे, तो यह एक जादू की तरह काम करता है। मानो आपने ताली बजाई और आपका टीवी ऑन हो गया या और भी अन्य कुछ जो भी आप चाहें।

Knocki के सह संस्थापक और सीईओ जेक बोशेरनित्ज़ेन का कहना है कि वह एक ऐसी होम टेक्नोलॉजी लाना चाहते थे जो आपकी लाइफ को पहले से ज्यादा सिंपल और नैचुरल बना दे।

उन्होंने कहा, knocki को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह किसी भी सतह (टेबल, डोर या वाल) पर आसानी से फिक्स किया जा सके।

सर्फेस के कांटेक्ट में आते ही वो स्मार्ट रिमोट कंट्रोल में बदल जाती है। आपको बस उस सर्फेस पर नॉक करने की जरूरत है।

इस डिवाइस में एक साथ कई डिवाइसेज को कंट्रोल करने के लिए स्पेशल नॉक पैटर्न सेव करने पड़ते हैं। इन पैटर्न को इस्तेमाल करते ही आपके घर के सभी डिवाइज उस सर्फेस पर नॉक करके कंट्रोल कर पायेंगे।

इतना ही नहीं यह आपके मोबाइल को भी कंट्रोल कर सकेगा। सपोज अगर आप मोबाइल कहीं रखकर भूल गए हो और वो मिल न रहा हो तो आपके उस सर्फेस पर नॉक करते ही आपका फोन खुद ही रिंग करने लगेगा।

इस बेहतरीन डिवाइस पर अगर आपका दिल आ ही गया हो और आप इसे अपना बनाना चाहते हैं तो आपको 79 डॉलर यानी करीब पाँच हजार रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको दिसम्बर तक इंतज़ार करना होगा।

वीडियो देखे :- 

 

LIVE TV