KL Rahul की कप्तानी पर उठ रहे सवाल, वनडे में रोहित पर लिया था गलत फैसला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को खेला गया। इस मुकाबले में भारत को दक्षिण अफ्रीका से 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। साथ ही सीरीज पर 1-0 का नुकसान झेलना पड़ा। भारत की इस हार के बाद केएल राहुल निशाने पर हैं। जिन्हें इस मैच की कप्तानी सौंपी गई थी। क्योंकि वह इस मुकाबले में बल्लों से रन नहीं निकाल सके।

केएल राहुल पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं। कप्तान केएल राहुल ने सबसे बड़ी गलती टीम के चयन में की। उन्होंने रोहित शर्मा की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग के लिए नहीं चुना। मैच से एक दिन पहले राहुल ने कह दिया कि वे ओपनिंग करेंगे। पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर वे वनडे सीरीज में खेले थे। मार्च 2021 में तीन वनडे मैचों में शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी और राहुल मध्यक्रम में खेले थे। वहां वे सफल भी हुए थे। राहुल ने तीन मैच में क्रमश: 62*, 108 और सात रन बनाए थे। ऐसे में राहुल को मध्यक्रम में ही खेलना चाहिए था। घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ से ओपनिंग करानी चाहिए थी।

राहुल के कप्तानी पर भी सवाल उठाए गए। क्योंकि राहुल का कप्तानी रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने दो मैचों में कप्तानी की और दोनों में ही टीम इंडिया को हार मिली। टेस्ट में पहली बार कप्तानी जोहानिसबर्ग में की थी और टीम इंडिया हारी थी। वनडे में पहली बार कप्तानी पार्ल में की और भारतीय टीम हार गई।

LIVE TV