KKR vs SRH : कल देखी जा सकती है कांटे की टक्कर, जानिये संभावित प्लेइंग XI

आईपीएल के 14वें संस्करण के तीसरे मैच में कोलकाता और हैदराबाद की टीम का आमना-सामना होना है। रविवार को खेले जाने वाले इस मुक़ाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। भाता दें कि हयद्राबाद की टीम पिछले साल होने वाले टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर रही थी, तो वहीँ कोलकाता की टीम प्लेऑफ में भी अपनी जगह सुनिश्चित कर पाने में असफल रही थी। ऐसे में केकेआर के पास खराब प्रदर्शन को सुधारने का मौका है। नीलामी में कोलकाता की टीम ने नए खिलाड़ियों को खरीदकर टीम में बदलाव की ओर इशारा कर दिया है।

अगर केकेआर के बल्लेबाज़ी की बात की जाए तो टीम के ओपनर बल्लेबाज़ शुभमण गिल ने पिछले सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 मैच में तीन अर्धशतक के सहारे 440 रन बनाए थे। गिल और राहुल त्रिपाठी को बतौर ओपनर भेजा जा सकता है। मध्यक्रम में नीतीश राणा, कप्तान ऑयन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक हैं। माॅर्गन सबसे अहम कड़ी रहेंगे। टीम ने ऑक्शन में बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन को खरीदा है। बतौर ऑलराउंडर शाकिब और रसेल को उतारा जा सकता है। टीम की तेज गेंदबाज़ी की कमान पैट कमिंस के हाथो में रहने वाली है।

वहीँ अगर हैदराबाद के सनराइज़र्स की बात करें तो केन विलियम्सन की जगह मुश्किल ह।. बतौर ओपनर वॉर्नर और बेयरस्टो उतरेंगे। रिद्धिमान साहा को पिछले सीजन में कुछ मैच में बतौर ओपनर भेजा गया था और उन्होंने कमाल की पारी खेली थी। लेग स्पिनर राशिद खान टीम के सबसे महत्वूपर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। वहीँ भुवनेश्वर कुमार पिछले सीजन में चोट के कारण सिर्फ 4 मैच खेल सके थे। इसके बाद भी टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी। उनके आने से गेंदबाजी मजबूत होगी।

संभावित प्लेइंग XI:

कोलकाता नाईट राइडर्स : राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, ऑयन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा

सनराइज़र्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, रिद्धिमान साहा, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, शाहबाज नदीम

LIVE TV