KKR पर कोरोना अटैक, टीम का ये चौथा खिलाड़ी भी मिला COVID-19 पॉजिटिव

कोलकाता नाइट राइडर्स और भारत के तेज गेंदबाज प्रिसिद्ध कृष्णा COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। कृष्णा केकेआर के चौथे खिलाड़ी हैं जो वायरस से संक्रमित हुए हैं। कृष्णा से पहले वरुण चकरवार्थी, संदीप वारियर और टिम सेफर्ट कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सूत्रों ने पुष्टि की कि तेज गेंदबाज ने कोविड -19 का टेस्ट दिया जिसमें वो पॉजिटिव आए। बीसीसीआई द्वारा शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के साथ-साथ आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए प्रिसिध कृष्णा को स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में चुना है।

प्रिसिद्ध कृष्णा से पहले आज खबर आई कि न्यूजीलैंड क्रिकेटर टिम सेफर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके कारण वो अपने देश रवाना नहीं हो पाए थे। केकेआर की टीम में सबसे पहले वरूण चक्रवर्ती और संदीप वारियर के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के मैचों को री-शेड्यूल करने का फैसला किया था। लेकिन जब दूसरी टीमों के खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिल पाए जाने लगे तो बीसीसीआई को आईपीएल स्थगित करना पड़ा था।

LIVE TV