आखिर बिक गया वो आशियाना, जहां किशोर कुमार ने गुजारा था बचपन

मुंबईः बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-एक्टर किशोर कुमार का पुश्तैनी घर आखिर बिक ही गया. इस घर की डील करोड़ों में हुई है. इसे एक बिजनेसमैन ने खरीदा है. काफी समय से इस घर को बेचे जाने की खबरें फैल रही थीं.

किशोर कुमार

किशोर कुमार, अशोक कुमार और अनूप कुमार ने अपने जीवन के सुनहरे पल इसी मकान में बिताए हैं.

किशोर कुमार के पिता शहर के फेमस वकील थे. किशोर और उनके भाई अशोक और अनूप इसी घर में पैदा हुए थे. प्राइमरी एजुकेशन पूरा करने के बाद किशोर कुमार एक्टिंग के लिए मुंबई चले गए थे.

कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को खंडवा में हुआ था. वह हमेशा वापस अपने जन्मस्थान खंडवा आना चाहते थे. लेकिन मृत्यु से पहले उनकी यह अंतिम इच्छा पूरी नहीं हो सकी.

उनकी मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार खंडवा में ही किया गया था.

यह भी पढ़ेंः रणवीर सिंह को टीवी स्टार ने दी तगड़ी टक्कर, पहचान नहीं पाएंगे कौन है असली खिलजी

किशोर का घर खंडवा के मुख्य बाजार में स्थित है. यह 10000 स्कवॉयर फीट में फैला है. इसके सामने बहुत से दुकान भी खोले गए हैं. इस घर के मेन गेट पर गांगुली हाउस लिखा हुआ है.

खबरों के मुताबिक, अभय जैन ने इस घर को साढ़े 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. अभय काफी दिनों से किशोर कुमार के रिश्तेदारों के संपर्क में थे.

यह भी पढ़ेंः एक साथ आएंगे इमरान-कुणाल, सालों बाद सिल्वर स्क्रीन पर होगा भरपूर रोमांच

पिछले साल जुलाई में खंडवा नगर निगम ने घर को तोड़ने की नोटिस जारी की थी. नोटिस में लिखा था- घर खराब हालत में है और कभी भी गिर सकता है. इससे लोगों को नुकसान पहुंच सकता है. ये रहने लायक नहीं है और इसे 24 घंटे के भीतर खाली कर दें. नहीं तो निगम जबरदस्ती घर खाली करवा कर इसे तोड़ देगी. इस नोटिस को केयरटेकर सीताराम ने देखा था. सीताराम इस घर में पिछले चार दशक से रह रहे थे. सीताराम ने यह बात अनूप कुमार के बेटे अर्जुन कुमार को बताई थी.

घर तोड़ने की रिपोर्ट को देखकर जिला कलेक्टर ने कहा था कि वो जब तक रहेंगे, तब तक इस घर को तोड़ा नहीं जा सकता.

 

LIVE TV