Kisan Protest: किसानों ने केएमपी एक्सप्रेस-वे जाम कर काटा बवाल, भारी पुलिस बल तैनात

केंद्र द्वारा लागू नए कृषि कानूनों के मद्देनजर लगातार किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। यदि बात करें किसानों की मांग की तो वे चाहते हैं कि सरकार इन कानूनों को वापस ले लेकिन सरकार इसके फायदे गिनवाकर शांत हो जाती है। बावजूद इसके मामला अभी शांत नहीं हुआ है। देशभर के किसान न्याय मांगने के लिए कई जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज यानी शनिवार को किसानों द्वारा केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया। आपको बता दें कि इसके कारण वहां के रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि किसानों के प्रदर्शन के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो चुका है। एक्सप्रेस वे पर वाहनों का तांता लग चुका है। लेकिन किसान अपनी जगह से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि किसानों को समझाने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया जा चुका है। पुलिस का भी किसानों पर कोई खास प्रभाव नहीं हुआ। आपको बता दें कि मामले पर काबू पाने के लिए केएमपी पर करीब 20 कंपनी तैनात की गई हैं। पुलिस का कहना है कि जाम के दौरान कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। इसी के साथ पुलिस अधिकारियों ने किसान संगठनों से कानून को हाथ में न लेने की भी बात कही।

LIVE TV