kisan Andolan: मोदी सरकार को राहुल की चेतावनी, कहा- देश एक बार फिर चंपारण जैसी त्रासदी झेलने जा रहा है

केंद्र द्वारा लागू नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर दिल्ली की सीमाओं से किसान हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र ने किसानों के साथ बीते कुछ दिनों पहले एक बैठक की जिससे कोई विशेष हल नहीं निकल सका। इसी बीच सत्ताधारियों पर वार करने के लिए विपक्ष ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं कांग्रेस का नाम इस सूची में सबसे आगे है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) किसानों का पूर्ण रूप से समर्थन कर रहे हैं। किसानों को न्याय दिलाने के लिए राहुल हर एक जरुरी प्रयास करने में लगे हुए हैं।

इसी बीच राहुल गांधी ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार को अपना निशाना बनाया। अपने ट्वीट के माध्यम से राहुल ने सरकार को घेरते हुए कहा कि, “देश एक बार फिर चंपारण जैसी त्रासदी झेलने जा रहा है। तब अंग्रेज कम्पनी बहादुर था, अब मोदी-मित्र कम्पनी बहादुर हैं। लेकिन आंदोलन का हर एक किसान-मज़दूर सत्याग्रही है जो अपना अधिकार लेकर ही रहेगा।”

आपको बता दें कि किसानों को संतुष्ट करने के लिए केंद्र व किसान संगठनों के बीच 04 जनवरी यानी कल बैठक होगी। इस बैठक से सरकार को पूरी उम्मीद है कि किसानों को न्याय जरुर मिल सकेगा। वहीं किसानों ने भी सरकार को खुले शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस बैठक में सरकार ने कोई हल नहीं निकाला तो वे आंदोलन को और भी तेज कर देंगे। किसानों के पक्ष में खड़ी विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमला कर रही है।

LIVE TV