केजरीवाल के सलाहकार आशीष खेतान ने अपने पद से दिया इस्तीफा

दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्‍ली डायलॉग कमीशन के वाइस चेयरमैन आशीष खेतान ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। इस इस्‍तीफे को लेकर किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए उन्‍होंने साफ किया है कि वह वकालत की प्रैक्‍टिस करने के लिए इस्‍तीफा दे रहे हैं।

आशीष खेतान

उन्‍होंने कहा कि प्रैक्‍टिस करने के लिए वह अपने पद से इस्‍तीफा दे रहे हैं। आशीष खेतान को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सलाहकार बनाया गया था। आशीष खेतान पूर्व में पत्रकार भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़े: कुमार ने खोया ‘आप’ का विश्वास, केजरीवाल ने छीन लिया सबकुछ

आशीष खेतान साल 2014 में आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े, इसके बाद 2014 लोकसभा चुनाव में उन्‍होंने नई दिल्‍ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर भी चुनाव लड़ा था हालांकि वह जीत दर्ज नहीं करा सके थे।

यह भी पढ़े: स्मृति ईरानी के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज, ऑटोवाले से मारपीट का आरोप

पिछले साल खेतान को कट्टरपंथी हिंदू संगठनों द्वारा जान से मारने की कथित धमकी मिली थी। खेतान ने धमकी की सूचना केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को देते हुए उनसे इस पर उचित कार्रवाई करने की मांग की थी। हालांकि गृह मंत्रालय की ओर से इस पर कोई प्रतिकिया देखने को नहीं मिली थी।

LIVE TV