ड्राइंगरूम में इस दिशा में रखें फर्नीचर, मिलेगी सफलता

लोग बड़े ही दिल से अपने सपनों का आशियाना बनाते हैं। लेकिन उस घर में गृह प्रवेश के बाद से ही परेशान रहते हैं। इसका कारण न मिल पाने के कारण लोग हमेशा परेशान ही रहते हैं। जबकि इसका असली कारण है घर में रखा फर्नीचर। लोग घर बनवाने के बाद घर में कही पर फर्नीचर रख देते हैं। हमारे वास्तु शास्त्र में घर की हर छोटी से बड़ी चीज को रखने की एक सुनिश्ति  जगह बताई गई है। आइये जानते हैं वह सुनिश्ति जगह कौन सी है।

ड्राइंगरूम

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में जो हम फर्नीचर लाते है वो हमारी सफलता, तरक्की, खुशियां लेकर आती है। इसलिए कभी भी फर्नीचर सोचे-समझकर ही घर लाना चाहिए। जिससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा रहें।

कहते हैं किसी भी लकड़ी का फर्नीचर नहीं लेना चाहिए। फर्नीचर लेने के लिए एक उपयुक्त लकड़ी की आवश्यकता होती है। जो आजकल बड़ी मुसीबतों से मिलती है। लकड़ी का भी हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है। इसलिए बहुत जरूरी है कि फर्नीचर लेते समय आप लकड़ी का भी विशेष ध्यान रखें।

ड्राइंगरूम में सोफा सेट रखने के लिए या कोई अन्य सजावटी फर्नीचर रखने के लिये वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण-पश्चिम दिशा, यानि कि नैऋत्य कोण का चुनाव करना सबसे बेहतर होता है।

फर्नीचर को दक्षिण-पश्चिम दिशा की दीवार से सटाकर रखना चाहिए। इससे शुभ वास्तु के शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं।

अगर आपके घर की दशा-दिशा इस तरह है कि आप दक्षिण-पश्चिम दिशा में फर्नीचर नहीं रख सकते तो आप उत्तर या पूर्वी दिशा की दीवार के सहारे सोफा या कोई सजावटी फर्नीचर रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि इन दिशाओं में फर्नीचर रखते समय दीवार से फर्नीचर कम से कम 6 से 8 इंच की दूरी पर रखें। ऐसा करने से आपके घर में दिशा से संबंधित कोई वास्तु दोष नहीं होगा।

 

LIVE TV