Kashmir: एनआईए ने पीडीपी यूथ विंग के नेता वहीद-उर-रहमान पारा को किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

राष्ट्रीय जांच एजेंसी {एनआईए} ने बुधवार को आतंकवाद से जुड़ें एक मामले में पीडीपी नेता वहीद-उर-रहमान पारा को दिल्ली में गिरफ्तार किया। एनआईए के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा है कि आज एनआइए ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की यूथ विंग के अध्यक्ष वाहिद उर रहमान पारा को दूसरे व्यक्ति के साथ साजिश में हिजबुल मुजाहिदीन का समर्थन करेन के मामले में नाविद बाबू-देवेंद्र सिंह मामले में गिरफ्तार किया है।

हालांकि इस मामले में वाहिद उर रहमान ने इस मामले के बारे में अपनी अनभिज्ञता व्यक्त की ।बता दें कि पीडीपी यूथ विंग के नेता वाहिद उर रहमान पारा का नाम निलंबित पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह मामले की जांच के दौरान सामने आया। वाहिद उर रहमान के काफिले पर 14 अगस्त 2018 को बड़गाम में देर रात अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया था। उनकी गाड़ी बुलेट प्रूफ होने के कारण वह इस हमले में बाल-बाल बच गए थे।

इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को दिल्ली में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के यूथ प्रधान वाहिद-उर-रहमान पारा से आतंकवाद संबंधी मामले में पूछताछ की थी। वहीद से निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह से आतंकवाद मामले में पूछताछ की जा रही थी।

देविंदर सिंह को कश्मीर में आतंकवादियों को अपने साथ कार में ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया था। इस मौके पर डीएसपी को सस्पेंड करने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी आतंकवाद को शह देने के इस मामले की जांच कर रही है।

LIVE TV