Karva Chauth 2020 : भूलकर भी करवाचौथ पर न करें यह काम

सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। हालांकि इस व्रत के कुछ नियम हैं जिनका ध्यान हमेशा रखना चाहिए और भूलकर भी इनका उल्लंघन नहीं करना चाहिए। इन नियमों का उल्लंघन करने पर व्रत का फल नहीं मिलता है।

करवाचौथ के दिन भूलकर भी उजले, भूरे या काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। इसके साथ ही इस दिन दूध, दही, चावल या उजले वस्त्रों का दान नहीं करना चाहिए।
करवाचौथ के दिन विशेषकर बड़ों का आशीर्वाद लेना चाहिए। इससे पति की आयु लंबी होती है।
करवाचौथ के दिन गलती से भी अपने पति के अलावा किसी अन्य पुरुष का ख्याल मन में नहीं लाना चाहिए।
करवाचौथ के दिन सुहागिन स्त्रियों को किसी और सुहागन को गलती से भी भला-बुरा या श्राप नहीं देना चाहिए।

करवाचौथ के दिन सुहाग की वस्तुएं जैसे चूड़ी, बिंदी और सिंदूर को भूलकर भी कूड़ेदान में नहीं फेंकना चाहिए। अगर पहनते समय गलती से भी यह वस्तुएं टूट जाएं तो उसे नदी या तालाब में प्रवाहित कर देना चाहिए।
करवाचौथ के दिन सिलाई-कढ़ाई और कटाई का काम नहीं करना चाहिए। इन सब कामों के लिए भूलकर भी कैंची का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

करवाचौथ के दिन समय बिताने के लिए ताश के पत्ते खेलना, चुगली करना और सोना नहीं चाहिए।
करवाचौथ के दिन पौराणिक कथा सुननी चाहिए और उन्हीं को पढ़ना चाहिए।
करवाचौथ के दिन भूलकर भी मांस, मछली और अंडा, मुर्गा आदि तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए।

LIVE TV