Karachi Terror Attack : पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में आतंकी हमला

कराची में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में सोमवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस आतंकी हमले में 2 लोगों की मौत हो गयी। वहीं इस दौरान कई लोग घायल हो गये। हमले की सूचना मिलते ही पाकिस्तान रेंजर्स के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने मोर्चा संभाला।


सिंध रेंजर्स के अनुसार पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज में घुसे आतंकियों को फिलहाल मार गिराया गया है। वहीं स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हमला सुबह 9 बजे के आस-पास हुआ। जब 4 की संख्या में आतंकी स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग के अंदर घुस गये। इसके बाद उनकी ओर से अंधाधुंध गोलियां चलाई गयी। इस बीच आतंकियों ने मेन गेट पर ग्रेनेड भी फेंका। आपको बता दें कि सोमवार होने के चलते भारी संख्या में लोग वहां मौजूद थे। हमलावरों में से एक हमलावर को गेटपर जबकि अन्य दो को स्टॉक एक्सचेंज के अंदर मारा गया।

LIVE TV