
मुंबई। बुधवार को कमला मिल हादसे में वन एबव पब के तीनों मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वन एवब के तीनों मालिकों- कृपेश सांघवी, जिगर सांघवी और अभिजीत मानकर को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है।
इन तीनों मालिकों पर गैर इरादतन हत्या और भादसं की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कमला मिल में हुए हादसे के बाद से ही ये लोग फ़रार थे। पुलिस ने इन पर 1 लाख रुपये का इनाम भी रखा था। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें-बुखार के इलाज के दौरान गर्भवती ने तोड़ा दम, हॉस्पिटल से मिला 18 लाख का बिल
वहीं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस जयकुमार ने बताया कि इस घटना के बाद से फरार चल रहे सांघवी बंधुओं को यहां अंधेरी इलाके में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ‘वन एवब’ पब के मालिकों- सांघवी बंधुओं ओर अभिजीत मंकार को कथित रुप से शरण देने को लेकर एक होटल मालिक विशाल करिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें-इस बुजुर्ग दंपति ने की ऐसी मांग, जो न पूरी कर सकते मोदी न ही राष्ट्रपति
बता दें कि देकमला मिल्स परिसर में 29 दिसंबर को लगी आग ‘द मोजो बिस्ट्रो’ और ‘1अबव’ के साथ ही आस-पास की छतों पर फैल गई थी। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी और 55 अन्य घायल हो गए थे। घटना के बाद बीएमसी ने कई ऐसी इमारतों पर कार्रवाई की थी जिन्होंने अवैध निर्माण करा रखा था।





