फिल्मों के बाद राजनीति गलियारे में होगा प्रिया और कमल हासन का साथ

मदुरैः अभिनेता से नेता बने कमल हासन की नई पार्टी ‘मक्कल नीति मैयम’ में अभिनेत्री श्रीप्रिया भी शामिल हो गई हैं। कमल ने बुधवार शाम अपनी नई पार्टी लॉन्च की है। बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री श्रीप्रिया को नई पार्टी की उच्चस्तरीय समिति में जगह दी गई है।

कमल हासन

उन्होंने कमल हासन के साथ कई फिल्मों में काम किया है। अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने औपचारिक रूप से अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर दी। इसके तहत वह सबसे पहले रामेश्वरम स्थित पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के घर पहुंचे। वह बाद में मदुरै में होने वाली रैली में अपनी पार्टी के नाम और झंडे का खुलासा करेंगे।

नेता बने कमल हासन

कमल ने रामेश्वरम स्थित दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति के बड़े भाई और पविार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की।

इस मौके पर अभिनेता ने ट्वीट किया, “साधारण शुरुआत से महानता आ सकती है। वास्तव में यह केवल सरलता से आ सकती है। अपनी यात्रा की शुरुआत महान व्यक्ति के साधारण घर से कर के खुशी हो रही है।”

यहां से प्राप्त रपट के अनुसार, “कमल यहां के बाद मंडपम में एक सरकारी स्कूल जाने वाले थे, जहां कलाम ने पढ़ाई की थी, लेकिन जिलाधिकारी ने इसकी अनुमति नहीं दी।”

एक हिंदू संगठन के नेता ने एक टीवी चैनल से कहा कि उनलोगों ने कमल के स्कूल आने का विरोध किया, क्योंकि वह राजनीतिक फायदा उठाना चाहते थे।

बाद में रामेश्वरम में मछुआरा समुदाय के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, “यह तमिलनाडु का सबसे महत्वपूर्ण उद्योग है। मैं मछुआरों के विचार सुनने के लिए दोबारा आऊंगा।”

रामेश्वरम में कई ‘नालाई नामाधे(कल हमारा है)’ लिखे हुए कई झंडे सफेद रंग में दिखे, जिस पर काले रंग में तमिलनाडु का नक्शा बना हुआ था।

LIVE TV