‘रूदाली’ की डायरेक्टर कल्पना लाजमी का निधन, सेलिब्रिटीज ने दी श्रद्धांजलि

मुंबई| ‘एक पल’, ‘रुदाली’ और ‘चिंगारी’ और ‘दमन’ जैसी फिल्मों की मशहूर फिल्मकार और पटकथा लेखक कल्पना लाजमी का रविवार सुबह निधन हो गया। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। वह 64 वर्ष की थीं।

कल्पना लाजमी

फिल्म निर्माता की प्रवक्ता पारुल चावला ने  बताया, “आपको सूचित करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि कल्पना लाजमी का आज सुबह 4.30 बजे निधन हो गया।”

दरअसल कल्पना को धीरुबाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्होंने आज सुबह 4:30 बजे आखिरी सांस ली। हालांकि पिछले तीन महीनों से उनकी तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब थी। कल्पना को किडनी के साथ-साथ लीवर की भी समस्या थी।

ये भी पढ़ें:-कपिल शर्मा की एक्ट्रेस अब एक्शन फिल्म में आएंगी नजर

उनकी अंत्येष्टि ओशिवारा श्मशान में दोपहर 12.30 बजे होगी।

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने भी सोशल मीडिया पर उनके निधन के बाद शोक व्यक्त करते हुए करते इस बात की जानकारी ट्वीटर पर दिया है।

लाजमी वर्षो से डायलिसिस पर थीं और उन्होंने पिछले साल साक्षात्कार में कहा था, “मेरी किडनी ने काम करना बंद कर दिया है, पर मैंने नहीं।”

वह अपने भाई और मां के साथ रहती थीं।

कल्पना लाजमी की बतौर निर्देशक आखिरी फिल्म 2006 में प्रदर्शित ‘चिंगारी’ थी. यह फिल्म भूपेन हजारिका के उपन्यास ‘द प्रॉस्टीट्यूट एंड द पोस्टमैन’ पर आधारित थी. हजारिका उनके पार्टनर भी थे.

कल्पना लाजमी के निधन पर रवीना टंडन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. रवीना की फिल्म ‘दमन’ का निर्देशन कल्पना लाजमी ने किया था. इसके अलावा सोनी राजधान और हुमा कुरैशी ने ट्विटर पर शोक व्यक्त किया.

LIVE TV