JOBS UPDATE : अगर भारतीय सेना में सेवा देने का है जज्बा तो जरूर जान लें यह विकल्प

भारत के युवाओं में अक्सर यह अभिलाषा होती है कि वह भारतीय सेना में काम कर खुद का सम्मान और गौरव बढ़ा सकें। सेना में प्रतिष्ठा, कैरियर, अच्छी लाइफस्टाइल, वेतन और तमाम सुविधाओं के साथ देश की सेवा का मौका मिलता है। इसी कारण से युवाओं का स्वप्न होता है कि वह यहां नौकरी पा सकें।

दरअसल भारतीय सेवा में नौकरी पाने के इच्छुक युवा सेना की ओर से आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परिक्षाओं में आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि भारतीय सेना की ओर से कई ट्रेड्स में ट्रेड्समैन, नर्सिंग असिस्टेंट, टेक्निकल क्लर्क / स्टोर कीपर और जरनल ड्यूटी के लिए सिपाही या सोल्जर के तौर पर भर्ती के लिए आर्मी रिक्रूटमेंट रैली या सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाता है। भर्ती रैली का यह आयोजन देशभर में स्थित विभिन्न बेस पर किया जाता है। इस बाबत उम्मीदवार भर्ती पोर्टल joinindianarmy.nic.in पर जानकारी ले सकते हैं।

बता दें कि भर्ती रैली के माध्यम से भरे जाने वाले सिपाही पदों के लिए 8वीं/10वीं/12वीं/आईटीआई निर्धारित की गयी है और आयु सीमा 17.5 वर्ष से 23 वर्ष तक होनी चाहिए। इसी के साथ हवलदार रैंक पर सर्वेयर ऑटो कार्टो के पदों के लिए निकलने वाली भर्ती के लिए गणित और विज्ञान विषयों के साथ 10+2 और फिर बीए/बीएससी उत्तीर्ण 20 वर्ष से 25 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

LIVE TV