JNU हिंसा पर दिल्ली पुलिस से गृहमंत्री अमित शाह ने माँगा जवाब, जल्द रिपोर्ट सौंपे दिल्ली पुलिस

बीते रविवार JNU में फिर हिंसा ने उग्र रूप धारण कर लिया, जिसमें कई छात्रों को घायल अवस्था में AIIMS ले जाना पड़ा. इस हिंसा की जिम्मेदारी को लेकर JNU छात्र संघ और ABVP में माहौल गरम है. JNU में हुई हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने मामले की जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से बात की है.

JNU हिंसा

जल्द रिपोर्ट सौंपे जॉइंट CP-

पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से बात करने के बाद JNU हिंसा पर विश्वविद्यालय की स्थिति का जायजा लेने के लिए संयुक्त सीपी शालिनी सिंह से मामले की जांच करके रिपोर्ट मांगी है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि गृहमंत्री इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हैं, और जल्द ही इसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

बीते रविवार हुई थी हिंसा-

आपको बता दें कि कई दिनों से शांत चल रहे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अचानक रविवार शाम को फिर हिंसा भड़क गयी. इस हिंसा की जिम्मेदारी को लेकर ABVP और JNU छात्र संघ ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं. जहाँ एक तरफ JNU छात्र संघ का कहना है कि ABVP ने इस हिंसा को अंजाम दिया है वहीँ दूसरी ओर ABVP ने छात्र संघ पर मारपीट का आरोप लगाया है.

ईरान की इस मस्जिद पर फहराया गया लाल रंग का झंडा, क्या है हमले का संकेत?

25 से अधिक छात्र घायल-

आपको बता दें इस हिंसा में 25  से अधिक लोग घायल हो गए. जिनको दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. इस हिंसक झड़प में जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशा घोष भी घायल हो गयीं.

LIVE TV