JNU हिंसा : दिल्ली पुलिस के हाथ लगा अहम् सुराग, नकाबपोश की पहचान के बाद आयुषी घोष से पूछताछ

आप को बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के जेएनयू हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ कुछ अहम् सुराग लगे हैं जिनको लेकर दिल्ली पुलिस अब आयुषी घोष से पूछताछ करेगी. दिल्ली पुलिस के अनुसार हिंसा में शामिल नकाबपोश लड़की की पहचान कर ली गयी है. सूत्रों की मानें तो ये छात्रा दौलतराम कॉलेज की है जिसने 5 जनवरी को एनी छात्रों के साथ मिलकर JNU में मारपीट की थी.

JNU हिंसा

नकाबपोश लड़की की हुई पहचान-

JNU हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस को आखिरकार कुछ नए सुराग हाथ लगे हैं, जिनको लेकर नकाबपोश लड़की की पहचान को लेकर पुलिस अब आयुषी घोष से बात करेगी. सूत्रों का कहना है कि नकाबपोश छात्रा दिल्ली के दौलतराम कॉलेज की है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर 5 जनवरी को JNU परिसर के हॉस्टल में तोड़फोड़ की थी.

CAA विरोध को लेकर विपक्ष की बैठक आज, बसपा और TMC कर सकती हैं किनारा

वीडियो बनाने पर  प्रोफेसर की कर दी थी पिटाई-

आपको बता दें कि हंगामा करने वाले  कुछ छात्रों ने प्रोफेसर की हंगामे का वीडियो बनाते समय पिटाई कर दी थी और उनके मोबाइल से घटना का वीडियो भी डिलीट कर दिया था.पुलिस के हाथ लगे एक वीडियो में नकाबपोश लड़की हिंसा करती नजर आ रही है. पिटाई के बाद प्रोफेसर काफी डरे हुए हैं, और कुछ भी बयान नहीं दे रहे हैं.

LIVE TV