JioPages Web Browser: Reliance Jio ने लॉन्च किया मेड इन इंडिया वेब ब्राउजर JioPages, सपोर्ट करता है 8 भारतीय भाषाएं

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलांयस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार रिलायंस जियो बढ़ाने में लगे है। इसी कड़ी में उन्होंने खुद का वेब ब्राउजर भी लॉन्च कर दिया है। रिलायंस जियो इस नए वेब ब्राउजर को कंपनी ने JioPages के नाम से लॉन्च किया है। इस ब्राउजर को लेकर कंपनी ने दावा है कि ये वेब ब्राउजर तेज होने के साथ साथ पूरी तरह सुरक्षित रहेंगा।

डेटा सिक्योरिटी को लेकर छिड़ी अंतरराष्ट्रीय बहस और चीनी कंपनी के यूसी वेब ब्राउजर पर प्रतिबंध के बीच रिलायंस जियो का मानना है कि JioPages को मार्केट मे उतारने का यह सही समय है। JioPages की खासियत यह है कि दूसरे ब्राउजर्स के मुकाबले यह यूजर्स को डेटा प्राइवेसी के साथ अपने डेटा पर पूर्ण नियंत्रण देता है।

JioPages को शक्तिशाली क्रोमियम ब्लिंक इंजन पर बनाया गया है। इंजन की हाई स्पीड की वजह से ब्राउज़िंग का शानदार अनुभव मिलता है। JioPages को पूरी तरह से भारत में ही डिजायन और विकसित किया गया है।

वेब ब्राउजर में अंग्रेजी के अलावा 8 भारतीय भाषाओं में काम करने वाली जबरदस्त क्षमता के साथ बाजार में उतारा गया है इसी लिए इस वेब ब्राउजर को पूर्ण स्वदेशी कहा जा रहा है। हिंदी, मराठी, तमिल, गुजराती, तेलगू, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली जैसी भारतीय भाषाओं को JioPages पूरी तरह सपोर्ट करता है। पर्सनलाइज्ड होम स्क्रीन, पर्सनलाइज्ड थीम, पर्सनलाइज्ड कंटेंट, इंफॉरमेटिव कार्डस, भारतीय भाषा के कंटेंट, एडवांस डाउनलोड मैनेजर, इंकॉग्निटो मोड और एड ब्लाकर जैसी सुविधाएं भी ग्राहकों को रिलायंस जियो के इस वेब ब्राउजर JioPages में उपलब्ध होगा ।

LIVE TV