Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने दिया कस्टमर्स को Amazon Prime, Netflix  पर ऑफर !

JioGigaFiber के लॉन्च की सुगबुगाहट तेज हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कई तरह के ऑफर्स के साथ JioGiaFiber लॉन्च किया जाएगा और कुछ समय तक लोगों को फ्री सर्विस भी मिलेगी.

ऐसे में Airtel ने भी जियो को इस स्पेस में टक्कर देने की तैयारी पूरी कर ली है. कंपनी ने आक्रामत रूख अपनाते हुए अपने कस्टमर्स को ईमेल के जरिए बता रही है उन्हें Amazon Prime की सब्सक्रिप्शन फ्री दी जा रही है.

एयरटेल के प्लान के साथ 1 साल की Amazon Prime सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रही है और यह नया नहीं है ऐसा पहले से है.

यूजर्स को भेजे गए ईमेल में यह भी बताया जा रहा है कि उन्हें Amazon Prime सब्सक्रिप्शन के साथ Netflix, Airtel TV और Wynk का भी ऐक्सेस दिया जा रहा है. हालांकि यहां Netflix का सालाना पैकेज नहीं है, बल्कि Netflix के लिए 1,500 रुपये का बेनिफिट दिया जा रहा है.

 

BJP कर रही धोनी को पार्टी में शामिल करने की कोशिशें, पूर्व मंत्री कर रहे दावा !

 

गौरतलब है कि Airtel के पोस्टपेड कस्टमर्स को प्लान पर 1 साल के लिए Amazon Prime की सब्सक्रिप्शन दी जाती है.

लेकिन कंपनी अभी जो ईमेल कर रही है वो ब्रॉडबैंड कस्टमर्स के लिए है. यानी अब Airtel और Jio की लड़ाई, मोबाइल नेटवर्क से कुछ समय के बाद ब्रॉडबैंड स्पेस में शुरू हो जाएगी.

Reliance Jio GigaFiber की बात करें तो ये कुछ समय से यूजर्स के लिए प्रीव्यू ऑफर के तौर पर उपलब्ध है. लेकिन अभी ये आम यूजर तक धीरे धीरे पहुंच रहा है.

प्रीव्यू ऑफर के तहत यूजर्स 4500 रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट दे कर कनेक्शन ले सकते हैं. यूजर्स को 100mbps की स्पीड मिलेगी. इसके अलावा यूजर्स 2500 रुपये वाला भी प्लान ले सकते हैं जिसके तहत उन्हें 50mbps की स्पीड मिलेगी.

फिलहाल इंतजार इस बात का है कि JioGigaFiber को जब कमर्शियल लॉन्च करेगी तो इसके प्लान की कीमत क्या होगी. उम्मीद की जा रही है कि प्लान की शुरुआत 600 रुपये के पैकेज से हो सकती है.

 

LIVE TV