Jio के इस प्लान में मिलेगा 1.5GB डेटा, 199 रुपये से शुरूआत

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो रोज 1 जीबी से लेकर 3 जीबी डेटा प्रतिदिन तक के अलग-अलग प्रीपेड प्लान ऑफर करती है। हालांकि सबसे ज्यादा पॉप्युलर प्लान रोज 1.5 जीबी प्रतिदिन वाले हैं। इनकी कीमत 199 रुपये से शुरू होती है और सबसे महंगा प्लान 2121 रुपये का है। तो आइए जानते हैं रिलायंस जियो के रोज 1.5 जीबी डेटा वाले किस प्लान में कितनी वैलिडिटी मिलती है

Jio का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
यह रिलायंस जियो का सबसे सस्ता रोज 1.5 जीबी डेटा वाला प्लान है। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस तरह यूजर्स 42 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, वहीं अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट्स दिए गए हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और रोज 100 SMS दिए गए हैं। 

Jio का 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
यह कंपनी का 56 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान है। ग्राहकों को रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है, इस तरह कुल 84 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 2000 नॉन-जियो मिनट्स दिए गए हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और रोज 100 SMS दिए गए हैं। 

Jio का 555 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो के 555 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी दी गई है। रोज 1.5 जीबी के हिसाब से यूजर्स को कुल 126 जीबी डेटा मिलता है। इसमें जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, वहीं अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 नॉन-जियो मिनट्स दिए गए हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और रोज 100 SMS दिए गए हैं। 

Jio का 777 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
यह प्लान भी 84 दिन की वैलिडिटी के साथ ही आता है, हालांकि इसमें ज्यादा डेटा के साथ अन्य सु्विधाएं भी दी गई हैं। प्लान में रोज 1.5 जीबी डेटा के अलावा 5 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलता है। इस तरह यूजर्स को कुल 131 जीबी डेटा की सुविधा मिलती है। इसमें जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 3000 नॉन-जियो मिनट्स दिए गए हैं। इसके अलावा 1 साल के लिए डिज्नी + हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और 100 SMS मिलते हैं। 

LIVE TV