जीप ने लांच किया Compass का लिमिटेड प्लस एडिशन, कीमत होगी लगभग 22 लाख रूपये

नई दिल्ली| जीप ने कंपास लिमिटेड प्लस को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 21.07 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह कंपास एसयूवी का नया टॉप वेरिएंट है। इसकी डिलीवरी अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी।

जीप ने लांच किया Compass का लिमिटेड प्लस एडिशन, कीमत होगी लगभग 22 लाख रूपये

जीप कंपास लिमिटेड एडिशन की खासियतें-

लिमिटेड एडिशन में पैनारोमिक सनरूफ, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, चार तरह से पावर एडजस्ट होने वाला लंबर सपोर्ट और मेमोरी फंक्शन एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.4 इंच यूकनेक्ट इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक बाय-जेनन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, 18 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, 6 एयरबैग रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर दिया गया है।

जीप कंपास लिमिटेड प्लस की कीमत पुराने टॉप वेरिएंट लिमिटेड (ओ) से एक लाख रूपए ज्यादा है। नए टॉप वेरिएंट में कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं जो इसकी बढ़ी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं।

यह भी पढ़ें: अब राजनीतिक पार्टियों का नाम वाहन की नंबर प्लेट पर लिखवाया तो खैर नहीं

लिमिटेड प्लस में रेग्यूलर मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर का टर्बो इंजन लगा है, जो 163 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है। डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 173 पीएस और टॉर्क 350 एनएम है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। इस में टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प रखा गया है।

LIVE TV