JEE Main 2020 की परीक्षा हुई सम्पन्न, इस दिन जारी होगा परीक्षा परिणाम

नई दिल्ली. ज्वाईंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2020(JEE Main 2020) रविवार (6 सितंबर 2020) को संपन्न हो गई, जिसमें करीब 75 से 80 फीसदी छात्र उपस्थित हुए। इस परीक्षा का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए)11 सितंबर से पहले घोषित कर देगी। आपको बता दें, उसी दिन JEE Main की जनवरी और सितंबर में आयोजित दोनों परीक्षाओं में से बेस्ट स्कोर के आधार पर JEE Main 2020 की मेरिट  लिस्ट जारी होगी।

इस मेरिट लिस्ट के आधार पर लिस्ट में से टॉप ढाई लाख छात्र आईआईटी में दाखिले की जेईई एडवांस परीक्षा  देंगे। वहीं, इसी मेरिट से देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रों को  बीटेक और बीई प्रोग्रामों में दाखिला देंगे। बता दें, JEE Main 2020 की परीक्षा के लिए 8.58 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

LIVE TV