सिरफिरे आशिक ने हैक की यूनिवर्सिटी की वेबसाइट, लिखा- ‘LOVE U POOJA’

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट मंगलवार रात को हैक होने की खबर है। वेबसाइट www.jmi.ac.in पर लॉग इन करने पर एक काले रंग की स्क्रीन पर अंग्रेज़ी में “हैपी बर्थडे पूजा” लिखा हुआ नज़र आ रहा है। हालांकि जामिया प्रशासन की तरफ़ से भी कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया

स्क्रीन के नीचे अंग्रेज़ी में ही लाल रंग से छोटे से फॉन्ट में “Your LOVE” लिखे शब्द टिकर के रूप में चल रहे हैं। इसके अलावा बॉटम पर ही बाईं तरफ़ सफ़ेद रंग से T3AM: लिखा गया है।

यह भी पढ़ें : एनएसई ने दिवालिया घोषित किंगफिशर एयरलाइंस समेत 18 कंपनियों को किया डीलिस्ट

सोशल मीडिया पर चर्चा

‘पकचिकपक राजा बाबू’ नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, ”जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वेबसाइट हैक हो गई है।”

पेशे से पत्रकार अनिरुद्ध घोसाल ने लिखा है, ”किसी ने जामिया की वेबसाइट हैक कर दी है। और पूजा, या तो तुम कोई बहुत ही खुशनसीब लड़की हो या फिर फ़िलहाल तुम्हें जल्दी से कहीं भागने की ज़रूरत है।”

साहिल मुरली मेंघनी ने ट्वीट किया, ”तुम्हारे लिए मैं चांद तारे तोड़ लाऊंगा, ये सब बीते ज़माने की बातें हो गईं। अब मिलिए नए ज़माने के आशिकों से।”

मिहिर पांड्या ने ट्वीट किया, ”क्योंकि दिल्ली में आधी लड़कियों का नाम पूजा होता है और बाकी आधी का नेहा।”

यह भी पढ़ें : चलती कार में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों में रिश्तेदार भी शामिल

इससे पहले अप्रैल महीने में सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट भी हैक हो गई थी। इसके अलावा गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, कानून और श्रम मंत्रालय की वेबसाइटें भी हैक होने की ख़बरें आई थीं।

साभार : बीबीसी

LIVE TV