ISIS वीडियो में दिखा INDIAN डॉक्टर, दुनिया को बांट रहा इस्लामिक स्टेट में शामिल होने का निमंत्रण  

ISISनई दिल्ली। इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक भारतीय डॉक्टर दिख रहा है। भारतीय जांच एजेंसियां इस वीडियो में दिख रहे शख्स की पूरी जानकारी जुटाने में लग गई हैं। ये वीडियो इस्लामिक हेल्थ सर्विस के नाम से जारी किया गया है और इसमें अस्पताल में अबू अल मुकातिल नाम का डॉक्टर दुनिया के अन्य डॉक्टरों को ISIS के लिए आमंत्रित कर रहा है।

इस वीडियो में इस्लामिक स्टेट में बने एक हेल्थ सर्विस को दिखाया गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया से रेडिक्लाइज हो चुका एक डॉक्टर बगदादी को अपनी सेवाएं देने के लिए सीरिया पहुंचा है। वहीं एक भारतीय मौजूद है, जिसे इस वीडियो में कोड नेम अबु अल मुकातिल दिया गया है।

हिंदुस्तान से इस्लामिक स्टेट पहुंचा ये शख्स वीडियो में बगदादी के गढ़ में बने हेल्थ सेंटर के बारे में ना सिर्फ बता रहा है बल्कि पूरी दुनिया के मेडिकल की जानकारी रखने वालों और डाक्टरों को इस्लामिक स्टेट में अपनी सेवाएं देने के लिए आमंत्रित भी कर रहा है।

वीडियो में क्या बोला गया है?

‘फिजियो थैरपी इलाज का एक बेहतर तरीका है, जो हर अस्पताल की जरूरत है। हमारे पास कई स्टाफ हैं, फिजियो थैरपी डॉक्टर कई देशों से यहां मौजूद हैं। हमारे पास रशिया, श्रीलंका, शाम (सीरिया), ऑस्ट्रेलिया, ट्यूनिशिया जैसे कई देशों के डॉक्टर मौजूद हैं।

हमारे पास महिला फिजियोथैरपी डाक्टर भी मौजूद हैं, जो महिलाओं और बच्चों का इलाज करती हैं। हमने रोज 40 मरीजों को देखने से शुरुआत की थी और आज हर रोज 400 लोगों को देख रहे हैं। हम पूरी दुनिया में मौजूद मेडिकल की जानकारी रखने वालों और डाक्टरों से गुजारिश करते हैं कि वो हमारी मदद करें इस दौरा-ए-इस्लामियां को आगे बढ़ाने में अल्लाह की खातिर।’

दक्षिण भारत का है ये शख्स

जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक वीडियो में मौजूद अबु अल मुकातिल कोड नेम का जो शख्स मौजूद है, वो दक्षिण भारत का रहने वाला है और आईएस के रिक्रूटमेंट सेल का चीफ है। ये कई नाम से प्रोपोगेंडा वीडियो बनाकर भारत समेत कई देशों के नौजवानों को बगदादी की सेना में भर्ती कर चुका है।

LIVE TV