ISIS का ‘रक्षा कवच’ बनने के डर से 624 परिवारों ने छोड़ा शहर

ISIS का रक्षा कवचनई दिल्ली| इराक के फालुजा शहर में सुरक्षा बल पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को बाहर खदेड़ने के हिंसक अभियान पर डटे हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र की ओर से मंगलवार को कहा गया कि इस दौरान करीब 3,700 लोग या 624 परिवार ISIS का रक्षा कवच बनाये जाने के डर से फालुजा से पलायन कर गए।

ISIS का रक्षा कवच

अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए आकड़ों के मुताबिक, उक्त लोगों में से 1,300 अमेरियत अल-फालुजा जिले के अल-इराक शिविर में रह रहे हैं, जहां ऑफिस ऑफ द यूएन हाई कमीशनर फॉर रिफ्यूजी (यूएनएचसीआर) सहायता उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा है।

संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा कि इराकी सुरक्षाबल परिवारों को शहर से बाहर निकालने में मदद कर रहे हैं और जो लोग शहर छोड़ना चाहते हैं, उन्हें सूचना उपलब्ध कराने के लिए एक हॉटलाइन स्थापित की है। बाकी लोग जिले में लगाए गए कई सरकारी शिविरों या अपने परिचितों के यहां रह रहे हैं।

इराक के लिए यूएन मानवीय समन्वयक ने मंगलवार को बताया कि करीब 50,000 लोग इराकी शहर फालुजा में फंसे हुए हैं, जिन्हें आतंकवादी संगठन द्वारा ‘मानवीय ढाल’ बनाए जाने का खतरा है। इस आतंकवादी संगठन को ‘डैश’ नाम से भी जाना जाता है।

LIVE TV