यात्रियों को IRCTC से उधार मिलेगा रेल टिकट

IRCTCनई दिल्ली। IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब यात्री बिना पैसे के भी टिकट बुक कर सकते हैं। दरअसल, इंडियन रेलवे ने एक नई स्कीम लॉंच की है जिसके तहत यात्री को उधार टिकट दिया जाएगा। टिकट का पैसा देने के लिए यात्रियों को 14 दिन का वक्त दिया जाएगा। इस सुविधा का लाभ उठाने वाले यात्रियों को 3.5 प्रतिशत सर्विस चार्ज देना होगा। इस व्यवस्था के लिए आईआरसीटीसी ने मुंबई की एक कंपनी ईपेलेटर से समझौता किया है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना, 26 जून को मिलेंगे राष्ट्रपति ट्रंप से

आईआरसीटीसी के प्रवक्ता संदीप दत्ता ने कहा, ‘यह सेवा यात्रियों को पैसे की चिंता किए बिना तुरंत टिकट बुक कराने की सुविधा देती है। करीब 50 लोग इस सेवा का इस्तेमाल कर भी चुके हैं।’

अगर पैसेंजर टिकट बुकिंग के 14 दिनों के अंदर पैसे नहीं देता है तो आईआरसीटीसी उस पर जुर्माना लगाएगा। इतना ही नहीं, जो लोग बार-बार पैसे देने में आनाकानी करेंगे, उन्हें इस सुविधा से हमेशा के लिए वंचित कर दिया जाएगा।

आईआरसीटीसी से टिकट बुक करनेवाले किस यूजर को कितने रुपये तक का टिकट उधार दिया जा सकता है, इसका फैसला उसकी क्रेडिट हिस्ट्री, डिजिटल फुटप्रिंट, डिवाइस इन्फर्मेशन और ऑनलाइन परचेज पैटर्न पर आधारित होगा।

अब तक यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी अकाउंट्स के जरिए पेमेंट करना होता था। वैसे रेलवे के टिकट काउंटरों से भी टिकट बुक किए जाते हैं और वहां अब भी यात्रियों की भीड़ लगी रहती है।

LIVE TV