#IPL-9: हैदराबाद ने गुजरात लायंस को 10 विकेट से दी करारी शिकस्त

hrd_1461254410एजेंसी/ मध्यम गति के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की धारदार गेंदबाजी के बाद विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर व शिखर धवन की नाबाद शतकीय साझेदारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर उसके विजय अभियान को रोक दिया।

लगातार तीन मुकाबले जीतकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत सुरेश रैना की अगुआई वाली टीम गुजरात लायंस की आईपीएल-9 में यह पहली हार है जबकि हैदराबाद की चार मैचों में यह दूसरी जीत है। गुजरात की ओर से रखे गए 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम 31 गेंद शेष रहते बिना कोई विकेट गंवाए 137 रन बनाए।

वॉर्नर ने 48 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए। उन्होंने धवन (53*) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 137  रन की अटूट साझेदारी की। धवन ने 41  गेंदों पर पांच चौके  लगाए।

इससे पहले, भुवनेश्वर ने अपने चार ओवर के कोटे में 29 रन खर्च कर कुल चार विकेट झटके। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के आगे रैना को छोड़ गुजरात का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका।

गुजरात ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे । उसकी ओर से रैना ने सबसे अधिक 75 रन बनाए। रैना ने अपनी पारी के दौरान 51 गेंदों पर नौ चौके लगाए।

उन्होंने सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैककुलम (18) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। पिछले तीन मैच में मैन ऑफ द मैच रहे विस्फोटक बल्लेबाज एरोन फिंच इस मुकाबले में खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए।

दिनेश कार्तिक (08) और ड़्वेन ब्रावो (08) भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। शादी के बाद वापस लौटे रविंद्र जडेजा 14 गेंदों पर 14 रन बनाकर चलते बने। अक्षदीप नाथ पांच रन बनाकर आउट हुए जबकि डेल स्टेन ने एक रन का योगदान दिया। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए।

LIVE TV