#IPL-9 : हार के बाद क्या बोले मुंबई इंडियन्स के कप्तान

rohit_5709c9265a0dcएजेन्सी/पिछले साल की चैंपियन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स को आईपीएल के नोवे सत्र के उद्घाटन मैच में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के कझिलफ हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने पर्याप्त रन नहीं बनाए. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 121 रन का लक्ष्य रख था. जवाब में धोनी की कप्तानी वाली पुणे की टीम ने 14 .4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर आसानी से जीत अपने नाम कर ली.

मैच के बाद रोहित ने कहा कि पिच ठीक लग रही थी, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. 121 रन काफी नहीं थे. इस मैच से काफी कुछ सीखने को मिलेगा. उम्मीद करते हैं कि हम बैठकर इस बारे में सोचेंगे. रोहित ने कहा कि हमने नहीं सोचा था कि गेंदबाजों को इतनी मदद मिलेगी. मुझे लगता है कि उन्होंने शुरूआत में गेंद को स्विंग कराया और हमारा शॉट चयन भी अच्छा नहीं था जिसके कारण हमने मैच गंवा दिया. रोहित ने कहा कि हम यहां से कोलकाता जाएंगे, वहां हमारी कुछ अच्छी यादें हैं, हमने वहां दो खिताब जीते हैं. अभी सिर्फ टूर्नामेंट की शुरुआत है. डरने की जरूरत नहीं है. 

बता दे की आईपीएल के सभी सीजन में पुणे टीम ने कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखाया लेकिन आईपीएल के नोवे सीजन में पुणे की कप्तानी दुनिया के सबसे सफल कप्तानी में शुमार महेंद्र सिंह धोनी के हाथ है और एमएस धोनी की कप्तानी में पुणे ने इस अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है.

LIVE TV