#IPL-9: विराट को क्यों याद आये माल्या??

vk_570c8c2ced753एजेंसी/आईपीएल के नोवे सत्र के दौरान रॉयल चैलेंजर्स के कैप्टन विराट कोहली ने उन्हें टीम में चुनने और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका देने के लिए फ्रेंचाइजी के पूर्व निदेशक विजय माल्या को याद किया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कोहली ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ मेरा जुड़ाव विशेष है क्योंकि पहले सत्र से ही यह रोमांचक रहा.

माल्या ने मुझे RCB की तरफ से खेलने के लिए चुना. कोहली ने कहा कि मुझे सीखने के लिए इतना कुछ मिला और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका भी मिला. यहां मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. मुझे इस फ्रेंचाइजी, शहर, प्रशंसकों से प्यार है.

बता दे की बैकों को 9 हजार करोड़ रुपए से अधिक का ऋण चुकाने में नाकाम रहने पर माल्या को विभिन्न जांच एजेंसियों से जूझना पड़ रहा है. माल्या ने साल 2008 में इस फ्रेंचाइजी को खरीदा था लेकिन टीम अभी तक एक बार भी ख़िताब अपने नाम नहीं कर पाई. माल्या ने रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया था. एक सवाल से जवाब में कोहली ने कहा कि टीम को पिछले 8 सीजन में खिताब नहीं जीतने का दुख है लेकिन शीर्ष तीन टीमों में शामिल होने पर गर्व है

LIVE TV