#IPL-9: इशांत शर्मा ने अपनी ‘सेंचुरी’ यादगार बनाई

IPL 2016IPL के पहले मुकाबले में राइजिंग पुणे के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपनी खास ‘सेंचुरी’ यादगार बना ली।

आईपीएल-9 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इशांत ने पहली ही गेंद पर विकेट झटका। घरेलु टी-20 के अपने100 वें मैच में इशांत का पहला शिकार और कोई नहीं मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा रहे।गुरुवार को भारतीय टीम भले ही एशिया कप 2016 में 160 से ऊपर का स्कोर खड़ा कर ओमान का रिकॉर्ड तोड़ने में असफल रही, क्योंकि भारत को पहले गेंदबाजी मिली थी। लेकिन यूएई का शिकार कर भारतीय टीम ने तीन छोटी टीमों के रिकॉर्ड की बराबरी जरुर कर ली।टीम इंडिया के सितारे आजकल बुलंदी पर है। खासकर फटाफट क्रिकेट में पिछले पांच मैचों से अजेय चल रही भारतीय टीम ने एक नया कारनामा अपने नाम किया है। ऐसा रिकॉर्ड जो टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली कोई भी टीम नहीं कर सकी है।भारतीय गेंदबाजों ने यूएई के ‌खिलाफ मुकाबले में कुल 4 मेडन ओवर फेंके, जो फटाफट क्रिकेट में एक मैच में ‌किसी भी टीम का सबसे ज्यादा मेडन डालने का संयुक्‍त रिकॉर्ड है। टीम के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में 77 गेंदों पर एक भी रन नहीं दिया।वैसे टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन डालने का रिकॉर्ड केन्‍या, हांगकांग और अफगानिस्तान का भी है। इन टीमों ने भी 4-4 मेडन ओवर एक मैच में डाले हैं। लेकिन इन तीनों टीमों को टेस्ट क्रिकेट खेलने की मान्यता नहीं है। लिहाजा टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली टीमों में भारतीय टीम यह रिकॉर्ड बनाने वाली इकलौती टीम बन गई है।

LIVE TV