IPL 2021: आज के मैच में धोनी-विराट होंगे आमने-सामने, जानिए कौन पड़ेगा किसपर भारी

आज शाम शारजाह में खेले जाने वाले आईपीएल मैच में धोनी और विराट आमने-सामने होंगे। जहां एक ओर धोनी की चेन्नई सूपरकिंग्स पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज़ है, तो वहीं भारतीय टीम में धोनी के उत्तराधिकारी रहे विराट कोहली की आरसीबी तीसरे स्थान पर बनी हुई है। अगर फॉर्म के लिहाज़ से देखें तो आरसीबी और सीएसके, दोनों ही टीमों ने इस सीजन बढ़िया प्रदर्शन किया है। दोनों ही टीमों में एक से एक बढ़कर खिलाड़ी मौजूद हैं। इसलिए माना जा रहा है कि आज कांटे का मुक़ाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि आरसीबी की दूसरे चरण की शुरुआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही थी, तो वहीं सीएसके ने दूसरे चरण की शुरुआत मुंबई पर जीत दर्ज करके की थी।

पिछले मैच में सीएसके के बल्लेबाज़ों ने निराश किया था। सिर्फ ऋतुराज गायकवाड़ ने ही दमखम दिखाते हुए पारी को संभाला था। उनके अलावा ड्वेन ब्रावो ने भी उनका अच्छा साथ निभाया था। आज के मुक़ाबले में फ़ैफ़ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, कप्तान एम एस धोनी, रविंद्र जड़ेजा और मोइन अली के कंधो पर बल्लेबाज़ी का दारोमदार रहना वाला है। वहीं गेंदबाज़ी की कमान दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर और सैम करन संभालते दिखेंगे।

आरसीबी भले ही पिछले मैच में फेल हुई हो लेकिन विराट, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और देवदत्त पडिक्कल पर सबकी नज़रें आज टिकी रहने वाली हैं। श्रीलंकाई स्पिनर वैनिंदु हसारंगा भी कमाल कर सकते हैं। तेज़ गेंदबाज़ जेमिसन भी घातक साबित हो सकते हैं। हालांकि कि आज गेंदबाज़ों से ज़्यादा बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहने वाला है। इसकी वजह है शारजाह का स्टेडियम।

गौरतलब है कि आज का मैच शारजाह में खेला जाना है। शारजाह का ग्राउंड छोटा होने के कारण एक हाई स्कोरिंग ग्राउंड माना जाता है। यहां की पिच भी बल्लेबाजी के लिहाज़ से अनुकूल है। इस लिहाज़ से उम्मीदें लगाई जा रही है कि आज चौके और छक्कों की बरसात होगी।

LIVE TV