IPL 2021: इस प्लेइंग XI के साथ आज मैदान पर उतर सकती है पंजाब, राजस्थान, कई बड़े नाम शामिल

इस आईपीएल सीजन के दूसरे दौर की शुरुआत करते हुए मंगलवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रायल्स की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें इस संस्करण में अब तक कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं दिखा सकी हैं। अंक तालिका पर नज़र डालें तो दोनों ही टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद करती नज़र आ रही हैं। के एल राहुल के नेतृत्व में टूर्नामेंट में उतरी पंजाब किंग्स इस समय 7वें स्थान पर है, जबकि संजू सैमसन की राजस्थान रायल्स छठे स्थान पर काबिज़ है।

ऐसा माना जा रहा है की इस मुक़ाबले में लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस की विस्फ़ोटक बल्लेबाजी और क्रिस गेल की ताक़त और केएल राहुल की नज़ाकत भरी बल्लेबाज़ी देखने को मिलेगी। अगर दोनों टीमों का इतिहास की तरफ नज़र डालें तो दोनों ही टीमों ने निराश किया है। हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले सीजन में ज़बरदस्त प्रदर्शन कर के खिताब अपने नाम किया था, लेकिन उसके बाद राजस्थान की कहानी बिलकुल पलट गई। पंजाब किंग्स के कोच और कप्तान में लगातार बदलाव होते रहे हैं। ऐसे में टीम में स्थिरता की कमी साफ़ दिखाई दी है। लेकिन इस सीजन दोनों ही टीमें अपनी तकदीर पलटना चाहेंगी।

पंजाब को आज का मुक़ाबला अपने नाम करना है तो उसे सही प्लेइंग एलेवेन के साथ मैदान में उतरना पड़ेगा। इन फॉर्म बैट्समैन एडन मार्क्रम का आज अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। विस्फोटक शुरुआत देने के लिए ओपनर क्रिस गेल और कप्तान के एल राहुल मैदान पर उतर सकते हैं। वैसे मयंक अग्रवाल को भी गेल की जगह राहुल के साथ ओपनिंग करते देखा जा सकता है। इसके साथ ही मोहम्मद शमी और क्रिस जॉर्डन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा संभालते दिखेंगे। निकोलस पूरन, आदिल रशीद, नैथन एलिस जैसे विदेशी खिलाड़ी टीम को मज़बूती प्रदान कर सकते हैं।

वहीं अगर राजस्थान रायल्स इस मैच में जीत दर्ज करना चाहती है तो उसे भी कुछ अहम फैसले लेने होंगे। राजस्थान को जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे स्टार खिलाडियों की कमी तो खलेगी ही लेकिन टीम के पास कुछ ऐसे नाम है जो टीम की किस्मत पलट सकते हैं। राजस्थान रायल्स में लियाम लिविंगस्टोन जिन्होंने हाल ही में आयोजित हुए ‘द हंड्रेड ‘ में शानदार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है, टीम से जुड़ चुके हैं। इसके आलावा क्रिस मौरिस, डेविड मिलर और दुनिया के नंबर एक टी20 स्पिनर तबरेज शम्सी भी राजस्थान में शामिल किए गए हैं। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो राहुल तेवतिया, रियान पराग, जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया कंधो पर खासी ज़िम्मेदारी रहेगी। कप्तान संजू सैमसन पर भी कप्तानी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाज़ी पर भी ध्यान देना होगा।

पंजाब किंग्स संभावित XI-

केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

राजस्थान रॉयल्स संभावित XI-

एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, अनुज रावत, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, तबरेज़ शम्सी।

LIVE TV