IPL 2021: आंद्रे रसेल की ‘धारदार यॉर्कर’ का शिकार हुए एबी डीविलियर्स, शून्य के स्कोर पर हुए आउट, देखें वीडियो

करिश्माई बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स आरसीबी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं और जब पहली गेंद पर शून्य पर आउट हो कर मैदान से लौट जाएं तो समझिये आरसीबी की सारी उम्मीदें भी उन्ही के साथ लौट जाती हैं। कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला सोमवार को केकेआर और आरसीबी के मैच के दौरान, जब पहली ही गेंद पर बोल्ड होकर एबी संकट में डूबी आरसीबी को बचाने में नाकामयाब हुए। पहले ही गेंद खेल रहे डीविलियर्स आंद्रे रसल की धारदार यॉर्कर शिकार हो गए।

आरसीबी की लड़खड़ाती पारी को संभालने के लिए एबी 9वें ओवर में मैदान पर उतरे थे। उनका साथ देने के लिए ग्लेन मैक्सवेल दूसरे छोर पर खड़े हुए थे। लेकिन रसल ने ओवर की चौथी गेंद इतनी घातक फेंकी कि एबी के पास उसका कोई जवाब नहीं था। गेंद एबी के जड़ों में जा गिरी और सीधे स्टंप्स पर जा लगी। एबी से सभी को बड़ी उम्मीदें थी। लेकिन जैसे ही एबी की गिल्लियां उड़ी तो मैदान में खामोशी छा गई। केकेआर ने बड़ी जोश के साथ इस बड़े विकेट का बड़ा जश्न मनाया। बता दें कि आईपीएल इतिहास में ये छठा मौका था जब एबी शुन्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं।

गौरतलब है कि आऱसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था, लेकिन पारी की शुरुआत कर रहे कप्तान कोहली और देवदत्त पडिकल सस्ते में निपट गए। मैन ऑफ़ द मैच स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने अपना जादू बिखेरते हुए तीन विकेट चटकाए और केकेआर के गेंदबाज़ों ने आरसीबी को 19 ओवरों में 92 रन पर ऑलआउट कर दिया।

LIVE TV