IPL 14: चेन्नई से हारी पंजाब, तो टीम की मालकिन प्रीती ज़िंटा ने दिया ऐसा रिएक्शन

आईपीएल के 14वें संस्करण की अभी बस शुरुवात भर ही हुई है और हर टीम ने बस कुछ ही मैच खेले हैं। ऐसे में हर टीम के पास मौका है कि वे इस टूर्नामेंट में वापसी कर सके। शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को बुरी तरह हरा दिया। चेन्नई ने दीपक चाहर की बेहतरीन गेंदबाजी के बल पर पंजाब किंग्स को कम स्कोर पर रोक दिया और 26 गेंद रहते छह विकेट से जीत हासिल कर ली। पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से सात विकेट से हारने के बाद चेन्नई ने इस मैच में बेहतरीन वापसी की। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के लिए 200वां मैच खेल रहे थे। पंजाब किंग्स की हार पर टीम की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है।

प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स की हार पर अपनी टीम को प्रोत्साहन देते हुए ट्वीट किया कि, “आज का मैच हमारे लिए नहीं था, लेकिन इसमें कुछ सकारात्मकता मिली। शाहरुख खान (SRK) ने दबाव में इतनी अच्छी बल्लेबाजी की और गेंदबाज पिछले खेल से और ज्यादा मजबूत हुए। अच्छा है कि सबक लेकर आगे बढ़ने और इसे पीछे छोड़ें। उम्मीद है कि आज रात से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। सीएसके ने अच्छा खेल दिखाया।” प्रीति जिंटा के इस ट्वीट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। बता दें कि चाहर की बेहतरीन गेंदबाजी के बल पर 106 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। चाहर ने अपने चार में 13 रन देकर चार विकेट चटकाए। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने हालांकि जीत दर्ज करने के लिये 15.4 ओवर लिये जिसमें उसने चार विकेट गंवा दिये। इस तरह उसने 107 रन बनाये और दो अंक जुटाकर खाता खोला।

LIVE TV