IPL में नहीं दिखेंगे दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड के खिलाड़ी, ये है वजह

IPLनई दिल्ली :  साल 2017  के अप्रैल और मई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) में दक्षिण अफ़्रीकी और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे. इसकी वजह इन दोनों देशों के बीच आपस में ही होने वाली द्विपक्षीय सीरीज को माना जा रहा है.

खबरों के मुताबिक, दक्षिण अफ़्रीकी टीम इस साल मई में इंग्लैंड का दौरा करेगी. जहां मेहमान टीम सबसे पहले 3 एकदिवसीय मैच, उसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, फिर तीन टी20 मुकाबले और सबसे आखिर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.

बीसीसीआई अधिकारीयों के मुताबिक, वो दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड से उनके खिलाड़ियों को ज्यादा समय तक आईपीएल में रोकने के लिए चर्चा कर रहे है.

हालांकि, इस खबर के बाद भी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीमों में बरक़रार रखा है. जिनमे इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से जोस बटलर (MI) और सेम बिलिंग्स (DD) शामिल हैं.

वही दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट टीम की ओर से एबी डीविलियर्स (RCB), फाफ डू प्लेसी (RPS), जेपी डुमिनी, डी कॉक और क्रिस मोरिस (DD), डेविड मिलर और हाशिम अमला (KXIP) हैं.

इसके अलावा 20 फरवरी को बैंगलोर में आईपीएल की टीमों के लिए 351 खिलाड़ियों की नीलामी भी होनी है. जिनमे 122 विदेशी खिलाड़ियों के नाम शामिल है.

LIVE TV