IPL मैचों को स्थगित करने पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह कदम पहले भी तो उठाया जा सकता था?

देश में लगातार कोरोना महामारी अपना विकराल रूप दिखाती जा रही है। दिन पर दिन इसका कहर बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण से चारों तरफ लोग बेहाल हो चुके हैं। हर तरफ लाशों का अंबार लगा हुआ है। वहीं इसको ध्यान में रखते हुए आईपीएल के मैचों पर रोक लगा दी गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह फैसला तब लिया गया है जब टूर्नामेंट के कुछ खिलाड़ी संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में खतरे को देखते हुए आगे के मैचों को रद्द कर दिया गया है।

इसी बीच क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली ने इसे लेकर कहा कि अलग-अलग तरह की परिस्थितियां होती हैं लेकिन घटना के बाद बुद्धिमान बनना हमेशा मददगार नहीं होता। अगर खिलाड़ियों को कोरोना नहीं होता तो हम आईपीएल जारी रखते और शायद खत्म भी करते। सभी खिलाड़ी बायो बबल में रहते थे और होटल में ज्यादा भीड़ नहीं होती थी। आप दुनिया में होने वाले मैच देखिए, वहां भी कोविड पॉजिटिव हैं लेकिन मैच जारी है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैचों को रद्द करने का फैसला पहले भी तो लिया जा सकता था? लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

LIVE TV