IPL पर छाया कोरोना संक्रमण का साया, मैच रद्द करने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

देश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण हाहाकार मचा हुआ है। हालात दिन पर दिन बद से बत्तर होते जा रहे हैं। अब यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय होता जा रहा है। इसी बीच कोरोना का साया इंडियन प्रिमियर लीग यानी आईपीएल पर भी छाया हुआ है। बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आईपीएल को संचालित करना किसी खतरे से कम नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए बॉम्बे हाइकोर्ट से आईपीएल के मौचों पर रोक लगाने की अपील की जा रही है।

लोगों के द्वारा दायर की गई याचिकाओं के मद्देनजर अदालत में आगामी 6 मई को सुनवाई की जाएगी। जिसके बाद ही कोई फैसला सुनाया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई। देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में आईपीएल पर रोक लगाना बेहद अहम साबित हो सकता है।

LIVE TV