iPhone SE को 4000 रुपये प्रतिमाह की EMI पर भी खरीदने का दिया जा रहा ऑफर

Apple iPhone खरीदना हर एक व्यक्ति का सपना होता है। लेकिन iPhone की भारी कीमत के चलते चाहत हकीकत में नही बदल पाती है। हालांकि Flipkart की डील सस्ते में iPhone खरीदने का मौका दे रही है। ग्राहक इस डील के जरिए 20,000 रुपये से कम कीमत में iPhone SE को खरीद पाएंगे। आइए जानते हैं Flipkart की डील के बारे में–

सस्ते में खरीदें iPhone SE

ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 42,500 रुपये की कीमत वाले iPhone SE को 6,600 रूपये की छूट के साथ 35,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया  है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 17,500 रुपये का अधिकतम एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फोन पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ कुल 24,100 रुपये की अधिकतम छूट मिल रही है। इस तरह से iPhone SE को 24,100 रुपये की छूट पर मात्र 18,400 रुपये में खरीद पाएंगे। इसके अलावा फोन को 4000 रुपये प्रतिमाह की EMI पर खरीदा जा सकेगा। 

स्पेसिफिकेशन्स 

Apple iPhone SE स्मार्टफोन 4.7 इंच की एचडी एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 750×1334 पिक्सल है। फोन में 64 Bit A13 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन iOS 9.3 पर रन करता है। अगर स्टोरेज की बात करें, तो iPhone SE में 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज में आएगा।  iPhone SE के रियर पैनल पर 12MP का सिंगल कैमरा दिया गया है।  इसका अपर्चर f/ 1.8 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f/ 2.2 अपर्चर वाला 7MP का कैमरा दिया गया है। फोन में पावरबैकअप के लिए 1624mAh की बैटरी दी गई है। iPhone SE 2020 के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ दिए गए हैं। iPhone SE में टच आईडी बटन है। इसमें फेस आईडी सपोर्ट नहीं है जिसके अलग-अलग सेंसर्स की ज़रूरत पड़ती है। फोन का डाइमेंशन 138.4×67.3×7.3mm है। जबकि वज़न 148 ग्राम है।  फोन ब्लैक, रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। 

LIVE TV