और मजबूत हुआ यूपी से बॉलीवुड का रिश्‍ता, साइन हुए 11 MoU

लखनऊ। यूपी इंवेस्टर्स समिट-2018 के दूसरे दिन मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडियन डिजिटल ग्रोथ स्टोरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया, स्किल डेवलपमेंट जैसी तमाम योजनाओं को यूपी सरकार जमीन पर उतार रही है।

मीडिया और एंटरटेनमेंट

बोनी कपूर, रवि किशन, अनुराग कश्यप, सुभाष घई जैसे बड़े लोगों ने यूपी में इन्वेस्ट की इच्छा जताई है, यह हमारा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि यूपी में फिल्म नीति की घोषणा के बाद 11 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं।

इस दौरान रवि किशन ने यूपी में 1000 करोड़ के निवेश करने का एमओयू साइन किया। वहीं बोनी कपूर ने 350 करोड़ रुपए का एमओयू साइन किया है। यूपी इन्वेटर्स समिट 2018 के दूसरे दिन सेशन में मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडियन डिजीटल ग्रोथ स्टोरी कार्यक्रम में राज्यमंत्री सूचना डॉ नीलकंठ तिवारी, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी, राहुल मित्रा सीईओ वेव सिनेमा, फिल्म निदेशक सुभाष घई, फिल्म अभिनेता रवि किशन, निर्देशक बोनी कपूर सहित कई जानी मानी हस्तियां कार्यक्रम में मौजूद थीं।

यह भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा के साथ ऑस्कर नहीं जाएंगे अली फजल

कार्यक्रम के दौरान सुभाष घई ने बताया, “आप को पता है हिंदी फिल्में कहा से आईं। वह भी उत्तर प्रदेश से आईं। लेकिन अपने प्रदेश में हिंदी सिनेमा नहीं है। इस दौरान अनुराग कश्यप ने कहा कि फिल्म बंधु से बहुत फायदा मिला। लंदन में कम फिल्में बनाई जा रही हैं, उत्तर प्रदेश में ज्यादा बनाई जा रही हैं। हम लोग भी अब उत्तर प्रदेश में ज्यादा फिल्में बनाएंगे।”

LIVE TV