भारतीय सेना ने लिया सलीम की शहादत का बदला, 3 आतंकवादियों को किया ढेर

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर में एक पुलिस कान्सटेबल की हत्या में शामिल 3 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने रविवार को कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में मार गिराया।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों को किया ढेर

पुलिस प्रमुख एसपी वैद ने कहा कि प्रशिक्षु कान्सटेबल की हत्या में शामिल सभी तीन आतंकवादी कुलगाम जिले के खुद्वानी इलाके में मुठभेड़ के दौरान ढेर हो गए।

उन्होंने कहा, “आतंकवादियों के तीन शव मुठभेड़ स्थल से बरामद हुए हैं।”

इससे पहले वैद ने अपने ट्विटर पेज पर बताया था, “जिस आतंकवादी समूह ने कुलगाम में हमारे सहयोगी मोहम्मद सलीम की निर्मम हत्या की थी, उसे खुद्वानी कुलगाम में घेर लिया गया है।”

पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के खुद्वानी गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।

यह भी पढ़ें: राहुल की एक झप्पी पर हजारों बयान, किसी को आ रही हंसी तो कोई बता रहा ऐतिहासिक

पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों के घेराबंदी कड़ी करते ही छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।

इसी जिले में आतंकवादियों ने शनिवार को प्रशिक्षु पुलिस कॉन्सटेबल मुहम्मद सलीम का अगवा कर हत्या कर दी थी। गौरतलब है कि आतंकवादियों ने पिछले कुछ दिनों में ऐसी तीन वारदातों को अंजाम दिया है।

LIVE TV