India vs New Zealand: न्यूजीलैंड को ले डूबा सुपर ओवर, इससे पहले भी हुआ है ऐसा

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने ये कभी नहीं सोचा था कि 95 रन की शानदार पारी खेलने के बाद सुपर ओवर ही न्यूजीलैंड का दुश्मन बन गया. न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत को सुपर ओवर में रोमांचक जीत मिली है. पहले तो मैच टाई हो गया था, लेकिन अंत में सुपर ओवर में मैच भारत के खाते में चला गया. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

India Vs New Zealand T20

सुपर ओवर बना न्यूजीलैंड की हार का कारण-

भले ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने 95 रन की धुआंधार पारी खेलने के बाद ये कभी नहीं सोचा होगा कि मैच इंडिया के खाते में चला जायेगा. पहले तो पूरे 20 ओवर में मैच टाई हो गया था लेकिन सुपर ओवर के बाद मैच इंडिया के खाते में चला गया. इसके बाद भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.

दिल्ली विधानसभा चुनाव: आचार संहिता के उल्लंघन में सबसे आगे निकली आम आदमी पार्टी

सुपर ओवर में कर्णधार बने रोहित शर्मा-

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 18 रनों का लक्ष्य दिया. भारत ने आखिरी दो गेंद पर रोहित शर्मा के दो छक्के की बदौलत जीत दर्ज की. भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज जीती है. इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 179 रनों का स्कोर बनाया.

LIVE TV