India Corona Update : 2,95,041 नए मामले, दिल्ली में 10 टन ऑक्सीजन की सप्लाई

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,95,041 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,56,16,130 हो गई है। वहीं इन 24 घंटों में 2,023 लोगों की मौत हो गई है। इन मौतों के बाद भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आकंड़ा 1,82,553 हो गया है। इसी के साथ ही देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,57,538 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,32,76,039 है।

Highlights: Assam logs over 1,300 fresh Covid-19 infections | Hindustan  Times

भारत में वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,90,197 वैक्सीन लगाई गईं है। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,01,19,310 हो गया है।

बता दें कि कई राज्यों में कोरोना के मरीजों में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली है। ऐसे में कई राज्य केंद्र सरकार से ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग कर रहे हैं। इसी को देखते हुए दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में कल रात 10 टन ऑक्सीजन की सप्लाई की गई। यह सप्लाई मौजूदा स्थिति के लिए पर्याप्त है।

LIVE TV