IND vs SL : भारत ने रचा इतिहास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो आज तक को कोई नहीं बना सका

भारत ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराकर दूसरा मुकाबला भी अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। इसी के साथ ही भारत ने इस सीरीज में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे आज तक कोई नहीं बना सका है।

दरअसल, भारत ने श्रीलंका को 93 मैच हरकार किसी टीम को सबसे ज्यादा हराने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस लिस्‍ट में भारत के बाद ऑस्‍ट्रेलिया, पाकिस्‍तान है। ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड को 92 बार, पाकिस्‍तान ने श्रीलंका को 92 और ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्‍लैंड को 84 बार हराया।

बता दें कि पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट पर 275 रन बनाए, जवाब में धवन की शिखर टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। बता दें कि टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार 9वीं द्विपक्षीय सीरीज जीती।1997 के बाद से श्रीलंका की टीम भारत से सीरीज नहीं जीत सकी है। अंतिम 12 में 10 सीरीज टीम इंडिया ने जीती, जबकि दो सीरीज बराबर रहीं। टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ सबसे अधिक 93 वनडे जीतने वाली टीम बन गई।

वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत की तरफ से पृथ्वी शॉ ने 13, शिखर धवन 29, ईशान किशन 1, मनीष पांडे 37, सूर्य कुमार यादव 53, हार्दिक पांड्या 0 और क्रुणाल पांड्या 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं दीपक चहर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 और भुवनेश्वर कुमार 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

LIVE TV