IND Vs SA 3rd Test : ऋषभ पंत ने तोड़ा MS धोनी का रिकॉर्ड , लगाया 9 महीने बाद शतक

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने नाबाद शतकीय पारी खेली । उन्होंने अपना शतक खेल के तीसरे दिन के दूसरे सेशन में पूरा किया । पंत ने अपनी 100 रनों की पारी के लिए 139 गेंदों का सामना किया। सिर्फ यही नहीं शतक बनाने के साथ ही पंत भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बनाए हुए रिकार्ड को भी ध्वस्त कर दिया। पंत के शतक के बाद भी भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर पाई और पूरी टीम मिलकर 198 रनों पर आउट हो गई ।

इससे पहले केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 223 रन बनाए थे । जिसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफ्रीकी टीम को 210 रनों पर ही समेट दिया था । भारत की दूसरी पारी लड़खड़ा गई थी पर पंत ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया । अफ्रीका के खिलाफ विकेटकीपरों की सूची में पंत सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं । इससे पहले इस सूची में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शीर्ष पर थे उन्होंने साल 2010 में 90 रनों की पारी सेंचुरियन में खेली थी ।

अगर हम टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो पंत ने लगभग 9 महीने बाद शतक जड़ा । इससे पहले वो पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे अहमदाबाद टेस्ट मैच में 4 मार्च को शतक लगाया था । तब उन्होंने मैच की पहली पारी में 101 रन बनाए थे । यह शतक लगाने के साथ ही पंत अपने टेस्ट क्रिकेट के करियर में चार शतक पूरा कर लिए । उन्होंने कप्तान कोहली के साथ मिलकर 5 वें विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की ।

भारतीय टीम एक बार फिर अच्छा स्कोर बना पाने में विफल रही और पूरी टीम 198 रनों पर आउट हो गई । और पंत ने एक छोर संभाल कर रखा और नाबाद लौटे । मेहमान टीम ने मेजबानों के सामने जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य रखा है । पंत ने 100 रन बनाने के लिए 139 गेंद खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए । यह निर्णायक मैच है दोनों टीमें इसे जीतने का प्रयास करेंगी क्योंकि जो टीम यह मैच जीतेगी उसी का सीरीज पर कब्जा होगा

LIVE TV