IND vs SA : कोहली की बेहतरीन पारी, फिर भी टीम पर भारी पड़े रबाडा, जानें भारत ने बनाए कितने रन

अभिनव त्रिपाठी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने अच्छी पारी खेली लेकिन टीम एक बार फिर बड़ा स्कोर बना पाने में नाकाम रही। पूरी टीम पहली पारी में केवल 223 रन बना कर आलआउट हो गई। भारत की तरफ से कप्तान कोहली ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। लेकिन टीम का कोई और खिलाड़ी सहयोग दे पाने में नाकाम रहा। आपको बता दे की साल 2019 के बाद से कोहली टेस्ट में शतक लगा पाने में नाकाम रहे है। लेकिन 2022 में कोहली बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया । दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रबाडा ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का यह तीसरा मैच है। अभी तक दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीत कर बराबरी पर है। जो यह मैच जीतेगा वही सीरीज जीतेगा।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। और पहले एक घंटे में ही रबाडा और डुआने ओलिवर की बलखाती हुई गेंदों ने दोनों सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (15 रन) और केएल राहुल (12 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अपने कारियर का 50 वां टेस्ट खेल रहे रबाडा ने ऑफ स्टंप की तरफ ध्यान दिया और ओलिवर ने तेज तर्रार गेंदबाजी की। लगातार अच्छी फॉर्म में चल रहे राहुल पिछले मैचों में अच्छी तरह से गेंदों को छोड़ रहे थे। लेकिन वो ऑफ स्टंप के ऊपर जाती हुई गेंद पर बल्ला लगा दिए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई।

पुजारा ने अर्धशतकीय साझेदारी की

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 43 रन- भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने भी 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और कप्तान कोहली के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी की। पुजारा को मार्को येनसन ने अपना शिकार बनाया। रहाणे एक बार फिर नाकाम साबित हुए और महज 9 रन बना कर रबाडा के गेंद पर आउट हुए। ऋषभ पंत ने 27 बनाए और कोहली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को अच्छी दिशा में ले जा रहे थे। पंत के आउट होते ही टीम बिखर गई एक समय टीम का स्कोर 4 विकेट पे 167 थे। भारत ने अंतिम 6 विकेट 56 रन के अंदर ही गवां दिए।

LIVE TV